रिपोर्ट-सुबोध कुमार।।
रक्सौल:- एसएसबी ने नेपाल सीमा से सटे रक्सौल के पास से 43 किलो चरस बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक एसएसबी को ये सफलता रामगढ़वा चौक के पास से मिली जहां जवानों ने 43 किलो चरस के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे एसएसबी ने गुप्ता सुचना पर कार्रवाई की. घटना के विषय में कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि एसएसबी पनटोक को गुप्त सुचना मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में चरस नेपाल से कानपुर लेकर जा रहा है. तस्कर का नाम गिरीश कुमार 35 वर्ष पिता बाबूलाल मास्टर बताया गया है। जो कानपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। 47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पनटोका ने गुप्त सूचना के आधार पर 43 किलो चरस को जप्त किया। जिसको रामगढ़वा चौक के पास एसएसबी के जवानों ने धर दबोचा जिसे टाटा इंडिका कार HR-16E3165 में छिपाकर नेपाल से कानपुर जा रहा था। कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने बताया कि दुर्गा पूजा व दशहरा के भीड़भाड़ की आड़ में छिपाकर नेपाल से चरस को भारत के कानपुर और अन्य शहरों में पहुंचाने वाला था। जिससे हमारे जवानों ने इस चरस के तस्कर को पकड़ने में कामयाब रहे। जप्त किए गए चरस की मूल अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 करोड़ 60 लाख है। पकड़े गए व्यक्ति को कानूनी कार्रवाई कार शो स्वापक नियंत्रण ब्यूरो पटना को सौंप दिया गया है।