BIG NEWS: मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में होे सकता है बड़ा खुलासा: श्मसान घाट से 5 मनाव कंकाल बरामद

 

 

मुज़फ्फरपुर से विशाल की रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले में अब बड़ा खुलासा हो सकता है। आज सीबीआइ की टीम ने श्मशान घाट के पास खोदाई करायी है जिसमें 5 नरकंकाल बरामद हुए हैं। …

मुजफ्फरपुर– मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौनशोषण मामले में सीबीआइ ने जांच तेज कर दी है। आज सीबीआइ की टीम ने रिमांड पर ली गई रोजी रानी की निशानदेही पर मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्थित शमशान क्षेत्र में जेसीबी से खुदाई करवाई जिसमें नरकंकाल बरामद हुआ है। रिमांड में ली गई रोजी रानी ने बताया था कि बालिका गृह की लड़कियों को श्मशान में ही दफनाया गया था। जानकारी के मुताबिक रोजी रानी सहित कई आरोपी मौके पर मौजूद रहे। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी करायी गई। एफएसएल की टीम ने बरामद 5 नरकंकाल को कब्जे में ले लिया है और अब इसकी जांच करेगी कि ये कंकाल लड़कियों के ही हैं या किसी और के।

मालूम हो कि बालिका गृह की लड़कियों ने कहा था कि यहां रहने वाली लड़की की हत्या कर शव को दफना दिया गया था। इसके आधार पर ब्रजेश ठाकुर के आवास में चल रहे बालिका गृह परिसर की खोदाई कराई गई थी। मगर, तब यहां कुछ नहीं मिला था। सीबीआइ तत्कालीन सहायक निदेशक व ब्रजेश के ड्राइवर को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। माना जा रहा कि इसके बाद ही कुछ सुराग हाथ लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *