मुंगेर : बिहार की मुंगेर पुलिस को एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बरदह गांव से 12 AK-47 रायफल बरामद किया जो एक कुएं में छिपाकर रखे गये थे. पुलिस को यह कामयाबी हजारीबाग से तौफीर आलम की गिरफ्तारी के बाद मिली. उसकी निशानदेही पर एसपी बाबू राम के नेतृत्व में एएसपी अभियान राणा नवीन सिंह और एएसपी हरिशंकर ने रातभर छापेमारी कर 12 एके 47 रायफल बरामद कर लिया. इससे पहले आठ एके-47 बरामद हो चुके हैं. कुल मिला कर अब तक 20 एके-47 रायफलों की बरामदगी ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन्स) राणा नवीन के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गुरुवार रात छापेमारी की और एक कुएं से इन हथियारों को जब्त किया. उन्होंने बताया कि गांव के निवासी तनवीर को इस संबंध में गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया. 29 अगस्त को मोहम्मद इमरान को जमालपुर पुलिस ने तीन एके 47 रायफल के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद से पुलिस तस्करी को लेकर लाये गये एके 47 रायफल की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी. एएसएपी (ऑपरेशन्स) ने बताया कि यह सभी रूस में बने हुए हथियार हैं और अच्छी स्थिति में है. इससे कुछ समय पहले भी जिले में की गयी तीन छापेमारियों में आठ एके 47 राइफलें जब्त की गयी थी. जबलपुर आर्डिनेंस डिपो से तस्करी कर 60 से 70 एके 47 रायफल मुंगेर आने की बात सामने आयी थी. इस जानकारी के बाद से पुलिस लगातार तस्करी कर लाये गये एके 47 की बरामदगी को लेकर प्रयासरत है.
Related Posts
शर्मनाक: गंगा में नहा रही महिला को खींचकर किया गैंगरेप, एक वहशी लूटता रहा अस्मत-दूसरा बनाता रहा वीडियो, पहले किनारे और फिर गंगा में ले जाकर की दरिंदगी
पटना- बाढ़ थाना क्षेत्र में दरिंदों ने मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह जल गोविमद…
चम्पारण की धरती के प्रति हमारा समर्पण हमेशा बना रहेगा:- मुख्यमंत्री
पटना, 12 दिसम्बर 2017: विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा का शुभारंभ, चम्पारण की धरती के प्रति हमारा समर्पण हमेशा बना…
स्थानांतरण को लेकर आप पार्टी ने दिया धरना एवं अनशन
बेतिया :- पश्चिमी चंपारण जिला के बेतिया समाहरणालय के समक्ष आम आदमी पार्टी द्वारा अनिश्चितकालीन धरना एवं अनसन अपने विभिन्न…