पटना: देश भर में रक्षाबंधन का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। भाई की सलामती और मंगलकामना के लिए बहनें रविवार को अपने भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर यह पर्व हर्षोल्लास से मना रही हैं। इस दौरान शहरों में ऐहतियात के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ज्योतिषियों के मुताबिक रक्षाबंधन का पर्व सुबह 5:26 से पूरे दिन मनाया जा सकेगा। इस बार के रक्षाबंधन की खास बात यह है कि इस पर भद्रा नक्षत्र का प्रभाव नहीं रहेगा।
ज्योतिषाचार्य प्रशांत तिवारी ने बताया कि राखी बांधने का मुहूर्त आज सुबह 5:26 बजे से शुरू होकर रात्रि 11.12 बजे तक रहेगा। पूरा दिन पूर्णिमा रहने के साथ-साथ श्रावण नक्षत्र का योग है। इस बीच बिहार सरकार की ओर से आज बहनों के लिए खासतौर पर छूट दी गई है। सरकारी बसों में रविवार को भाइयों को राखी बांधने जाने वाली बहनों को किराया नहीं देना पड़ेगा।
सावन का अंतिम दिन होने की वजह से भी शिवालयों में खासतौर पर इंतजाम किए गए हैं। मंदिरो में फूलों से श्रृंगार किया गया है।
राखी के इस पर्व पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, ‘ रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई। इस पर्व का उल्लास हमारे बीच भाईचारे की भावना को मजबूत बनाए और हमें ऐसा समाज बनाने की प्रेरणा दे जहां महिलाओं, विशेषकर बालिकाओं की सुरक्षा और गरिमा का हमेशा सम्मान किया जाता हो।