चोरों के आतंक से मोकामा दहशत में।

( रिपोर्ट – अनुभव )

आजकल चोर मोकामा पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। चोरी और पैसे छिनने की घटना मोकामा नगर परिषद में थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले दो माह में मोकामा बाजार स्थित कई दुकानों में चोरी,लूट और अगलगी, बैंक से पैसे लेकर जा रहे लोंगो से छीनाझपटी की घटना के बाद मंगलवार रात चोरों ने मोकामा विद्युत सब डिवीजन को भी नहीं बख्शा। चोरों ने मोकामा विद्युत सब डिवीजन कार्यालय से चार विभिन्न कमरों के दरवाजे को तोड़ कर मंगलवार की रात 9 मॉनिटर,9 वी जी केवल और 9 पावर केवल की चोरी कर ली।सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बुधवार को मोकामा थाने में मामला दर्ज कराया ।यह जाँच का विषय है कि इस कार्यालय की देख रेख के लिए 2 गॉर्ड की बहाली है।मंगलवार रात ही थाना क्षेत्र के सीसौनी में चोरी का प्रयास और पैसा लूट का मामला भी सामने आया है।सिसौनी के स्थानीय लोंगों के अनुसार मंगलवार रात करीब बारह बजे बारिश हो रही थी।बारिश होने की वजह से लोग अपने-अपने घरों में थे। पूरे रोड पर सन्नाटा था ।सन्नाटे का फायदा उठा दो की संख्या में चोर सिसौनी स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरी का प्रयास कर रहे थे।वो शटर का ताला तोड़ने का प्रयास ही कर रहे थे कि आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। लोगों को आता देख चोर वहाँ से भाग खड़े हुए। दुकान में चोरी करने में तो चोर सफल नहीं हो सके परंतु वहाँ से भागने में कामयाब रहे।

लेकिन चोर अपनी मोटरसाइकिल को मौके से नहीं ले जा पाए ।स्थानीय लोगों ने चोरों की पल्सर मोटरसाइकिल बी आर 01X- 3018 को अपने कब्जे में ले लिया जिसे बुधवार सुबह मोकामा थाने की पुलिस को सौंप दिया। वहीं सिसौनी वार्ड संख्या 27 निवासी महिला बिंदु देवी ने बताया कि वह घर बनाने के लिए रखे गिट्टी को समेट कर खाना खाने के बाद अपने पति और बच्चों के साथ मिलकर अगले दिन ईंट और बालू मंगवाने हेतु घर में रखें पचीस हजार रुपये को बैठकर गिन रही थी।

उसी दौरान अचानक से वहाँ एक लड़का आया और उनका पैसा छीन कर भाग गया। मोटरसाइकिल में मौजूद कागजात के अनुसार वह मोटरसाइकिल पंडारक निवासी अतीश कुमार की है।मोकामा थाने की पुलिस मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *