( रिपोर्ट – अनुभव )
मोकामा से विदा होने वाले अधिकारियों का सिलसिला लगातार जारी है। सबसे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार फिर सोमवार को मोकामा थाने के इंस्पेक्टर कैसर आलम के बाद मंगलवार को मोकामा के अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद को लोगों ने विदाई दी। प्रखंड कार्यालय में आयोजित एक समारोह में उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने अंचलाधिकारी को सम्मानित कर विदा किया। अपने विदाई समारोह में अंचलाधिकारी जय कृष्ण प्रसाद काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मोकामा में उनका तीन वर्ष और तीन माह का कार्यकाल काफी अच्छा रहा।सभी अधीनस्थ कर्मचारियों और मोकामा वासियों का उन्हें पूरा सहयोग मिला जिसे वो आजीवन नहीं भूल पाएंगे।उनके विदाई समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार, कृषि पदाधिकारी रविंद्र कुमार, सहित सभी कर्मचारी, कई समाजसेवी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।