जमुई परिसदन में विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान हेतु युवा नायक ने किया जनसंवाद

जमुई:- जदयू के लोकप्रिय युवा नायक सुमित कुमार सिंह जी जब भी जमुई जिला में उपस्थित होते हैं,तब जनसम्पर्क, जनसंवाद निरंतर चलता ही रहता है। युवा नायक बताते हैं कि जनसंवाद में किसी तरह की कोई बाधा या, व्यवधान अथवा, टालमटोल मुझे स्वीकार्य नहीं। लोगों से मिलना उनसे उनकी समस्याओं के बारे में जानकर हरसंभव कोशिश होती है कि उसका तत्काल समाधान निकाला जाए। प्रायः मैं पूरे मसले को पूरी तरह से जानकर सही तरीके-से मामले को संबंधित प्राधिकार के समक्ष उपस्थापित करता हूं, अधिकांश जिम्मेदार पदों पर आसीन लोग संवेदनशील होते उन पर मेरे कहने और तथ्यों को सही रूप में व्यक्त करने का सकारात्मक असर होता है। हम तो निदान भी सुझाते हैं, लिहाज़ा आम तौर पर शीघ्रता से समाधान निकल जाता है। जहां कोई दिक्कत होती है, वहां भी आप सबों के सहयोग, भरोसा से हम निदान निकाल लेते हैं। वैसे भी मैं कोई निर्वाचित जनप्रतिनिधि नहीं हूं, लेकिन आप सबों का स्नेह ही मेरी शक्ति है। जिससे असंभव-सा दायित्व भी बहुत कुछ संभव हो जाता है। सभी वर्ग समाज के साथ मेरा सरोकार है, किसी एक दायरे में हम बंधे नहीं। सबकी सेवा, मेरा कर्तव्य। मुझे गर्व है कि जिले के अधिकांश निर्वाचित अर्थात, बड़े पदधारी जनप्रतिनिधियों से अधिक स्नेह सामान्य जन का मुझे प्राप्त होता है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *