बिहार कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरिये परीक्षा 15 और 22 फरवरी को

bpsc

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक स्तर के पदों के लिए परीक्षा की तारीख तय कर ली है | स्नातक स्तर के 3,616 पदों के लिए 15 और 22 फरवरी को द्वितीय स्नातक संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जायेगी. इसमें साढ़े सात लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे. वहीं, इंटर स्तर के 13,120 पदों के लिए मार्च में परीक्षा होगी. रविावार को यह जानकारी आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने दी है. स्नातक स्तर व इंटर स्तर के पदों के लिए एक सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लेने शुरू किये गये थे और 31 अक्तूबर तक आवेदन लिया गया था.

इसके बाद स्नातक स्तर के जिन आवेदनों में कुछ त्रुटियां थीं और जो पूरी तरह सही रूप से नहीं भरे जा सके थे, उन्हें आवेदन को संशोधित करने के लिए 14 नवंबर से 14 दिसंबर तक का समय भी दिया गया था. इसके बाद भी नौ हजार ऐसे आवेदन हैं, जो अब भी अपूर्ण हैं. आयोग ने 9029 आवेदनों को रद्द कर दिया है |

आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सभी अभ्यर्थियों की सूची और आवेदन रद्द किये जाने का कारण अपलोड कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग ने एक और मौका देते हुए दो दिनों का समय दिया है. 29 दिसंबर को सुबह नौ बजे से 30 दिसंबर को शाम पांच बजे तक अगर संबंधित अभ्यर्थी त्रुटियों को दूर कर लेते हैं, तो उनका आवेदन मान्य कर लिया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *