पटना : विधायक बीमा भारती के बेटे का शव पटना में रेलवे ट्रैक पर मिला है. मौत के कारण का फिलहाल पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. शव की शिनाख्त हो चुकी है. मैके पर रेल एसपी समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
रुपौली जेडीयू के विधायक बीमा भारती के बेटे का शव मिलने पर ने कहा कि बिहार में अपराधियों का राज चल रहा है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने इशारों ही इशारों में पटना एसएसपी मनु महाराज पर भी निशाना साधा बै. उन्होंने कहा कि वर्षों से पटना में बैठे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश के चहेते हैं. उन्होंने कहा कि आज उस पुलिस अधिकारी हो हटा दिया जाए तो राजधानी के हालात ठीक हो जाएंगे. भाई वीरेंद्र ने बिना नाम लिए अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
Son of JDU MLA Bima Bharti found dead on a railway track in Patna.More details awaited. #Bihar
— ANI (@ANI) August 3, 2018
बेटे की मौत की खबर सुनते ही बिगड़ी विधायक की तबीयत
बेटे के मौत की खबर सुनते ही विधायक बीमा भारती की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. कहा जाता है कि बीते कुछ समय से उनका अपने पति का साथ सही संबंध नहीं थे. हाल ही में उनके पति जेल से छूटे हैं.
हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है पुलिस
शव मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. घटना को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. खबर के मुताबिक बेटे की मैत की खबर सूनते ही विधायक बीमा भारती लगातार बोल रही थी, ‘मार डाला मेरे बेटे को’.