जमुई- जिले के खैरा ब्लॉक अंतर्गत रायपुरा ,आचार्या टोला निवासी पत्रकार सरोज कुमार आचार्या के नाना जी स्वर्गीय वैध रत्नेश्वर मिश्र का निधन 19 जुलाई 2018 को हो गया था।इसी क्रम में माननीय जमुई सांसद सह लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान आज पत्रकार सरोज कुमार आचार्या के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधवाया।