पटना- राजधानी पटना की शिखा आनंद ने शादी की सालगिरह पर पति रंजीत आनंद को तोहफे में अपनी किडनी दे दी। पटना के पारस हॉस्पिटल में शादी की 11वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर ग्यारह जुलाई को रंजीत का किडनी प्रत्यारोपण हुआ। दोनों ने अगले दिन यानी बारह जुलाई को अस्पताल में केक काटकर शादी की सालगिरह मनाई। अस्पताल के डॉक्टर व नर्सिग स्टाफ भी शामिल हुए। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि फुलवारीशरीफ के रहने वाले 40 वर्षीय रंजीत आनंद की दोनों किडनी खराब हो गई थीं। वे पिछले एक वर्ष से डायलिसिस पर चल रहे थे। रंजीत निजी कंपनी में काम करते हैं। रंजीत के परिजन सुधीर कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष अक्टूबर में उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी। जांच में पता चला कि उनकी दोनों किडनी खराब हो गईं और प्रत्यारोपण ही एकमात्र विकल्प है। ये जानकारी मिलते ही पत्नी शिखा (36) किडनी दान करने के लिए फौरन तैयार हो गई। डॉक्टरों ने शिखा की समुचित जांच की। जांच में सब कुछ ठीक पाए जाने पर अस्पताल के डॉक्टरों ने किडनी दान की सहमति दे दी। शादी की 11वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर शिखा ने अपनी बाई किडनी दान कर दी। प्रत्यारोपण सफल रहा। किडनी दान करने वाली शिखा को अस्पताल से घर भेज दिया गया है, जबकि रंजीत अभी कम से कम 12 दिन और अस्पताल में रहेंगे। किडनी प्रत्यारोपण करने वाले डॉ. अजय कुमार ने कहा कि प्रत्यारोपण के बाद मरीज पूरी तरह से ठीक है। स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। अस्पताल में शिखा व आंनद की शादी की सालगिरह केक काटकर मनाई गई। डॉ. कुमार का कहना है कि रंजीत को कभी गंभीर संक्रमण हुआ होगा, जिसके कारण किडनी पर असर पड़ा। प्रत्यारोपण के बाद रंजीत काफी हद तक सामान्य जीवन जीने लगेंगे।
Related Posts
ब्राह्मण समाज की उन्नति एवं विकास के लिए ‘ब्राह्मण आयोग’ का गठन करें- संजय तिवारी
पटना : -ब्राह्मण समाज की उन्नति एवं विकास के लिए भी अन्य सामाजिक आयोगों कि तरह ही राज्य सरकारें ‘ब्राह्मण…
कोरोना जैसी महामारी में केंद्र सरकार के विफलता पर दुनिया अचंभित है -एजाज अहमद
पटना – 30 मई 2020:- जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने नरेंद्र मोदी सरकार सरकार…
सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए युवाओं ने किया वृक्षारोपण
मधुबनी जिले के जयनगर में सुबह स्वास्थ्य के ख्याल से टहलने वाले युवाओं ने एक बहुत ही अच्छी पहल की…