पूनम झावर का जन्म 24 अगस्त 1974 को हुआ है। इन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहरा में भी काम किया है। फिल्म मोहरा में पूनम सुनील शेट्टी के साथ नजर आई। सपना झावर एक नामी गायिका भी है।फिल्म ‘मोहरा’ का सुपरहिट गाना ‘ना कजरे की धार’ तो आप सबने देखा होगा। गाने में सुनील के साथ पूनम झावर भी दिखीं थीं। फिल्म में उनका मासूम चेहरा देख सब उनके दीवाने हो गए थे। अब कई सालों बाद वो फिर सबके सामने आई हैं, जिन्हें देख आप सब चौंक जाएंगे। खबरों के मुताबिक हाल ही में पूनम एक इवेंट में नजर आई थीं, लेकिन वहां लोग उन्हें पहचान ही नहीं पाए।
पूनम झावर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने नए अवतार की कई हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
पूनम साल 1995 में डेबोनॉयर पत्रिका के कवर पेज पर भी नजर आ चुकी हैं। पूनम झावर को एक मशहूर पत्रिका प्ले’बॉय में भी फोटोशूट करवा चुकी है।
पूनम झावर का सबसे ज्यादा चर्चित फोटोशूट वेलेंटाइन के मौके पर लाल ड्रेस में कराया गया फोटोशूट था।
इस फोटोशूट में पूनम झावर की फोटोज को देखकर इनकी तुलना सनी लियोन से भी की जाती है।
पूनम सबसे ज्यादा तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने न्यूड फोटोशूट कराया था इन्होंने अपने ऊपर पेंट लगाया हुआ था।
पूनम ने “ओह माय गॉड” में गोपी मईया का किरदार निभाया था जिसके बाद उन्हे कई फिल्मों मे ऑफर आने लगे। खबर है पूनम की आगे आने वाली फिल्म में वह आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी।