मॉस्को। फीफा विश्वकप 2018 के दूसरे मैच में शुक्रवार को दो बार की चैंपियन उरुग्वे का मुकाबला मिस्त्र से जारी है। दूसरे हाफ के 89वें मिनट उरुग्वे के जेएम जिमिनेज ने गोल करके टीम को 1-0 जीत दिला दी। जिमिनेज ने फ्री किक पर शानदार हैडर लगाते हुए गोलपोस्ट को भेद दिया। मिस्र 1990 के बाद लगभग 28 साल बाद फुटबॉल विश्वकप में वापसी कर रहा है। पहला हाफ गोलरहित रहा जबकि दूसरा हाफ भी लगभग खत्म होने को है लेकिन दोनों ही टीमें एकमात्र गोल के लिए संघर्ष करती रही। दोनों टीमें ग्रुप-ए के दूसरे मैच में एकातेरिनबर्ग के एकातेरिना स्टेडियम में जीत के लिए जी-जान लगा रही है। मिस्त्र स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह फिटनेस के चलते बेंच पर ही अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर बैठे हुए हैं। 22 गज की दूरी से लगाया शॉट लेकिन नहीं हुए सफल मिस्त्र स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सलाह की जगह टीम में शामिल किए गए वरदा ने शुरुआती खेल में ही आक्रमण करने की कोशिश की, लेकिन उरुग्वे ने इस मूव को बेकार कर दिया। इसके बाद अब आक्रमण की बारी उरुग्वे की थी। स्टार खिलाड़ी कवानी ने 22 गज की दूरी से एक लो शॉट लगाया, जिसे मिस्त्र के गोलकीपर मोहम्मद अल-शेनवी ने आराम से बचा लिया। 12वें मिनट में मिस्र के लिए एक और मौका ट्रेजगुएट ने बनाया। लेफ्ट विंग से शुरू करते हुए उन्होंने गेेंद को दूसरी ओर से गोल तक भेजने का मूव बनाया, लेकिन फर्नांडो मुस्लेरा ने बड़े ही आराम से इस आक्रमण को विफल साबित किया। हालांकि यह उरुग्वे कैंप के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं था। सुआरेज ने गंवाया गोल करने का मौका 14 वें मिनट में उरुग्वे की ओर से यह स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज का पहला आक्रमण था। बार्सिलोना के इस स्टार स्ट्राइकर ने राइट विंग से मूव बनाया लेकिन शॉट बेहद वाइड था। 24वें मिनट में स्टार खिलाड़ी सुआरेज ने उरुग्वे के लिए गोल करने का सुनहरा अवसर गंवाया।
FIFA WC : 89वें मिनट में जिमिनेज का शानदार हैडर, उरुग्वे ने मिस्र को 1-0 से हराया
