ईद को लेकर पटना में सज चुके हैं बाजार, लोगों में उत्साह, तैयारियों में जुटा प्रशासन

पटना- अब बस चांद की दीदार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। चांद दिखे और मनाई जाए ईद। उधर राजधानी पटना में जहां ईद को लेकर बाजार सज चुके है वहीं प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। लोगों को ईद के दिन नमाज अदा करने के लिए किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है।
पटना के बाजारों में ईद स्पेशल ऑफर की शुरुआत हो चुकी है। लोगो खरीददारी में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। कहीं कपड़ों, चप्पलों की खरीददारी पर भारी छूट मिल रही है तो कहीं होम एप्लाइंस की खरीदारी पर छूट मिल रही है। इसी बीच बिहार-झारखंड व उड़ीसा प्रमुख इमारत-ए-शरिया मौलाना सोहैल अहमद नकवी ने जालान शॉप के द्वारा दर्जनों लोगों को रोजगार मुहैया कराने तथा जरूरतमंदों को कम कीमत पर सामान उपलब्ध कराने पर अपनी खुशी जाहिर की। बाजारों में ईद स्पेशल लगभग 15 जून तक जारी रहेंगे। ईद स्पेशल स्कीम में कुर्ता-पायजामा, लूंगी, लेडीज सूट, सलवार सूट, जूता-चप्पल की खरीदारी पर ज्यादा से ज्यादा छूट दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहकों को लकी कूपन भी दिए जा रहे है। कूपन में लकी ड्रा में विजेता को स्कूटी, फ्रिज, टीवी, फ्रिज के अलावा कई चीजें मिलने का आश्वासन दिया जा रहा है। इसी तरह कपड़ों के साथ बर्तन, लगेज, फुटवियर, फर्नि¨सग, किचन एप्लायेंस समेत जरूरत के कई घरेलू सामानों पर भारी छूट मिल रहे है।
उधर अनुमंडल प्रशासन ईद की प्रशासनिक तैयारियों में जुट हुआ है। ईद पर्व पर चिह्नित किए गए स्थानों, ईदगाहों व चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया जाएगा। संबंधित थानाध्यक्षों को कड़ी चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है। मुस्लिम इलाकों में पुलिस को विशेष गश्ती, निगम को ईदगाह स्थल पर विशेष सफाई अभियान चलाने व निर्बाध गति से बिजली-पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया। ईद के दिन चिह्नित तीन दर्जन से अधिक स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती होगी। ईदगाह के समीप पानी के टैंकर व साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाएगी। एसडीओ राजेश राजेश ने बताया कि ईद की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक अनुमंडल कार्यालय में की गई है। संबंधित सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *