दिल्लीः पिछले कुछ सालों में कई बाबाओं पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. अब इस कड़ी में शनि की साढ़े साती दाती महाराज का भी नाम जुड़ गया है. दिल्ली पुलिस में दाती महाराज पर रेप के आरोप में उन पर मुकदमा दर्ज किया है. दाती महाराज पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत केस दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाबा की एक शिष्या ने उन दुष्कर्म, आप्रकृतिक दुष्कर्म और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
महिला (शिष्या) की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस केस की छानबीन करने में जुट गई है. शिष्या ने आरोप लगाया कि दाती महाराज उसका यौन शोषण कर रहा था लेकिन समाज में बदनामी के डर से वह अब तक चुप रही. लेकिन जब दाती महाराज आप्रकृतिक यौन संबंध बनाने लगा तो महिला से रहा नहीं गया और उसने पुलिस को बाबा की करतूतों के बारे में सूचना दी.
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बाबा पर 376 (दुष्कर्म), 377 (आप्राकृतिक यौन संबंध), 354 (छेड़छाड़) की धाराओं में दिल्ली के छतरपुर के फतेहपुर बेरी थाने में मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने बाबा पर आरोप लगाया है कि बाबा साल से उसके साथ मंदिर में घिनौनी हरकत तो अंजाम दे रहा था. बाबा पीड़िता को धमकी देता था कि अगर उसने मुंह खोला तो उसे जान से मार देंगे.
आपको बता दें कि बाबा का ऑफिस दिल्ली के फतेहपुर बेरी में है और उसी क्षेत्र के पुलिस थाने में बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आपको बता दें कि इससे पहले भी खुद को गॉडमैन कहने वाले कई बाबाओं पर शिष्याओं से यौन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. ताजा मामले में आसाराम बापू को नाबालिग से रेप के मामले में सजा सुनाई गई थी.
