पटनाः बोर्ड के 12वीं यानी की के लिए छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. कुछ ही घंटों बाद बुधवार (6 जून) को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. रिजल्ट शाम 4.30 बजे जारी किया जाएगा. रिजल्ट समिति सभागार में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा जारी किया जाएगा.
बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 जारी करने में बोर्ड ने पिछले सालों से इस बार अधिक समय लगाया है. इसे छात्रों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही है. हालांकि बोर्ड का कहना है कि रिजल्ट में किसी तरह की त्रुटि नहीं मिले इस वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है.
इस बारे में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने भी कहा है कि रिजल्ट में इस बार अच्छा होगा. और इस साल टॉपर्स को लेकर किसी तरह का सवाल नहीं उठाये जाएंगे. बोर्ड ने इसके लिए काफी सावधानी बरती है. शिकायत का मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा है कि बीते सालों से इस बार रिजल्ट के प्रतिशत में इजाफा होगा.
बतादें कि बीते वर्ष के रिजल्ट में काफी गिरावट देखी गई थी. इंटर साइंस में महज 30.11 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हो पाए थे, आर्ट्स में 37.13 प्रतिशत और कॉमर्स में 73.76 प्रतिशत बच्चों को सफलता मिली थी.
बोर्ड की ओर से एकसाथ आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. परीक्षार्थी बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं
2. वेबसाइट पर ‘Bihar board results 2018’ के ऑप्शन पर क्लिक करें
3. जिस कक्षा की परीक्षा दी है उसके अनुसार BSEB Class 10th Results 2018 और BSEB Class 12th Results 2018 ऑप्शन सिलेक्ट करें
4. इस पर क्लिक कर अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी डालें
5. सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.