पारले जी बिस्कुट के पैक पर बनी यह क्यूट बच्ची अब दिखती है कुछ ऐसी, देखकर रह जाएंगे हैरान

न्यूज़ डेस्क बिहार पत्रिका-जैसे कि हम सब जानते ही हैं कि बदलाव प्रकृति का नियम है l यह कटु सत्य है कि इस दुनिया में जो चीज आज जैसी दिखती है वह सौ साल बाद भी वैसे ही दिखेगी यह जरूरी नहीं है l अक्सर हम जब बचपन में होते हैं तब हमें कई चीजें खाने पीने का शौक होता है उन्हीं में से एक है बिस्कुट l वैसे तो बाजार में कई प्रकार के बिस्कुट होते हैं और कई मशहूर कंपनियां भी है, लेकिन पारले जी बिस्किट की बिक्री सबसे ज्यादा होती थी l भले ही आज के समय में कंपटीशन के कारण पार्ले जी की बिक्री उतनी नहीं हो पाती है, लेकिन एक समय था जब बाजार में सिर्फ कुछ ही कंपनियां थी और सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट था पारले जी l आज हम आपको इस आर्टिकल में पारले बिस्किट के पैकिंग पर छपी उस लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जो आज काफी बदल चुकी है l वैसे हम सभी ने बचपन में बिस्कुट खाए होंगे, लेकिन कुछ ही लोग होंगे जिसने इस के पैकेट के बारे में सोचा होगा l क्या आपने कभी यह सोचा है कि पार्ले जी के पैकेट पर जो लड़की की फोटो है वह कौन है ? आप सभी को पता ही होगा कि जबसे पारले बिस्किट मार्केट में आया है तब से इनके पैकिंग पर एक ही लड़की की फोटो नजर आती है, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं यह फोटो किसकी है l

पार्ले की शुरुआत

पारले प्रोडक्ट्स की शुरुआत मुंबई में हूं 1929 से हुई थी, लेकिन इस कंपनी ने पारले बिस्कुट का उत्पादन करना 1939 से शुरू किया था l इस कंपनी का मुंबई में ही मुख्यालय है l

दरअसल, आप जो पारले बिस्किट पर क्यूट लड़की की तस्वीर देख रहे हैं l इनका नाम नीरू देशपांडे है l बता दे कि वह नागपुर में रहती है जब वह 4 साल और 3 महीने की थी तब उनके पापा ने यह तस्वीर खींची थी और इस क्यूट सी तस्वीर को पारले जी ने अपने ब्रांड के बिस्कुट के लिए चुन लिया l

हो चुके है 65 साल

बता दे कि आज नीरू देशपांडे नागपुर में रहती है और आज उनकी उम्र 65 साल हो चुकी है l यह पहली बार हुआ है कि किसी लड़की की तस्वीर को किसी ब्रांड ने 61 साल तक रखा l आज भी नीरू देशपांडे की बचपन की तस्वीर पार्ले जी के पैकेट पर देखने को मिलती है और आज यह फोटो ही पारले जी की पहचान बन चुकी है l बता दें कि अलग-अलग वेबसाइट के मुताबिक इस तस्वीर को कोई सुधा मूर्ति कह रहा है तो कोई नीरू देशपांडे लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया और क्वोरा जैसी मशहूर वेबसाइट के मुताबिक यह नीरू देशपांडे की ही फोटो है जैसे की हमने आपको बताया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *