राजधानी पटना के खास होटल द गार्गी ग्रैंड ने क्रीसमस के अवसर पर 3 दिनों का क्रीसमस फुड करणीवेल की शुरूआत की। 3 दिनों तक चलने वाले इस फुड करणीवेल में राजधानीवासी देशी-विदेशी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेगे। इस मौके पर मोकडेल,मोनालीस सुप,क्रीसमस स्पेशल सलाद,फीस करी,साउथ इंडियन मटन करी,क्रीसमस पनीर,रम केक,चीज केक समेत ढेर सारे व्यंजन मौजूद होगे। इस बात की जानकारी होटल के जेनरल मैंनेजर अरूण प्रताप सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी। इस मौके पर फुड मैंनेजर अविनाश सिंह ने बताया कि इस विषेश आयोजन में व्यंजनों का बुफेट माञ 550 रूपये में उपलब्ध इसमें टैक्स भी जुडा होगा। अगर किसी फैमली ने 5 बुफेट एक साथ बुक किया तो 1 बुफेट मुफ्त दिया जायेगा। इस अवसर को होटल ने बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। बच्चों के लिए शांताक्रुस होगा वही उनके खेलने के लिए प्रयाप्त जगह होगा।
Related Posts
मध्य विद्यालय सिपारा में राखी मेकिंग मेंहदी कंपटीशन का आयोजन
पटना,राजधानी पटना के मध्य विद्यालय सिपारा के छात्रों के बीच राखी मेकिंग मेंहदी कंपटीशन का आयोजन किया गया। राजकीय सम्मान…
सीएससी VLE अब लोगो को घर-घर पहुँचाएँगे सरकारी एवं गैर सरकारी सुविधाएं
बेगूसराय। सीएससी बेगुसराय के जिला प्रबंधक राधेश्याम कुमार ने खोदावंदपुर प्रखण्ड क्षेत्र के VLE के साथ बैठक की। बैठक में…
भोजपुरी पर्दे पर ‘‘दिलवाला’’
भोजपुरी पर्दे पर सुपरहिट निर्देशक सतीश जैन की ‘‘दिलवाला’’ धूम मचाने को तैयार हैं। किरण पिक्चर्स हाऊस प्रस्तुत निर्माता गुड्डू…