पटना 28 मई । बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव ने कहा है कि हार-पे-हार, हार-पे-हार आखिर कितनी पराजय के बाद कांग्रेस की नींद टूटेगी। युवराज राहुल गांधी की कप्तानी को देशवासियों ने खारिज तो कर दिया है स्वयं कांग्रेस के लोगों को भी उनका नेतृत्व नहीं सुहा रहा है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि पिछले चार वर्षों के भीतर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देष का जितना चहुंमुखी विकास हुआ, समाज के वंचित, दलित और पिछड़े वर्ग के कल्याण के जितने कार्य हुए, जिस तरीके से यह वर्ग लाभान्वित हुआ वैसा कांग्रेस की 48 वर्ष की हुकुमत में नहीं हुआ था। जनता 48 माह बनाम 48 वर्ष के नफा-नुकसान को परख रही है और 48 माह का शासन 48 वर्ष पर भारी पड़ा है। स्पष्ट है 2019 भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के लिये सुनहरा वर्ष साबित होगा। इसलिए युवराज देष के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की प्रवृत्ति त्यागें।
श्री यादव ने कहा कि पूरे देष में कांग्रेस लुट-पिट चुकी है। सन् 2013 में पार्टी का उपाध्यक्ष और उसके बाद बने राष्ट्रीय अध्यक्ष के बावजूद राहुल गांधी के प्रति देष की जनता का तनिक भी झुकाव या आकर्षण नहीं हुआ जिसका नतीजा अब तक हुए 24 चुनावों में कांग्रेस की भारी पराजय है। कांग्रेस की भद पिटनी अभी और बाकी है। 2019 के चुनाव में तो इसका समूल सफाया जनता कर ही देगी। क्योंकि देश की जनता श्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में पहाड़ की तरह अडिग है।