लायंस क्लब का उद्देश्य नए सत्र में किये जाने वाले कार्यो एवं योजनाओं को सूचीबद्ध बनाना है

पटना :- पिछले दिनों बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, गांधी मैदान में लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय जिला 322ई की सत्र 2018-19 की प्रारंभिक बैठक आयोजित की गयी. सत्र 2018-19 के जिलापाल लायन डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नए सत्र में किये जाने वाले कार्यो एवं योजनाओं को सूचीबद्ध बनाना है.

सत्र 2018-19 के लिए कैबिनेट सचिव लायन यशस्वी आलोक, कोषाध्यक्ष लायन वीरेंद्र नाथ गुप्ता एवम् मार्केटिंग एवं जन संपर्क अधिकारी लायन शालिनी वैश्कियार बनाये गए. GLT, GMT एवं  GST का पदभार लायन engg अरुण कुमार सिंह, लायन मनोज कुमार वर्मा एवं लायन मधेश्वर सिंह ने क्रमशः स्वीकृत किया. कुल 15 रीजन चेयरपर्सन और 31 जोन चेयरपर्सन नियुक्त किये गए जिन्हें संपूर्ण प्रदेश के अलग अलग क्लबों के कार्यकलापों की समीक्षा एवं सामंजस्य स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गयी है. बारह वरिष्ट लायन सदस्यों की एक एडवाइजरी कमिटी भी बनाई गयी, जिनका सलाह समय समय पर संस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. अगले सत्र के पदाधिकारियों की मिनी डायरेक्टरी का लोकार्पण किया गया एवं पदाधिकारियों के प्रशिक्षण की तिथि 10 जून तय की गयी.

बैठक में पिछले सत्र की जिलापाल लायन वीणा गुप्ता ने अपने सत्र में किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए अपनी उपलब्धियों को सदस्यों के समक्ष रखा.बैठक में उपस्थित अन्य मुख्य लोगों में लायन प्रकाश नंदा, लायन मधुसुदन कुमार, लायन संजय अवस्थी, लायन अजय कुमार सिन्हा, लायन नन्हे कुमार, लायन संगीता नंदा आदि उपस्थित थे |

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *