नगर निगमों की समस्या को लेकर मंत्री एवं प्रधान सचिव से मुलाकात में छाया रहा बेगूसराय का मुद्दा

कचरा डंपिंग के लिए जमीन अधिग्रहण पर विभाग ने दी सहमति
मेयर डिप्टी मेयर एसोशिएशन के साथ पटना में मंत्री और प्रधान सचिव ने बैठक में लिया कई निर्णय
बेगूसराय:  बेगूसराय नगर निगम के सामने कचरा डंपिंग बड़ी समस्या है बैठक में विभागीय मंत्री और प्रधान सचिव ने कचरा डंपिंग ग्राउंड के लिए जमीन अधिग्रहण पर सहमति दी है । उक्त जानकारी बेगूसराय के महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी । श्री सिंह शुक्रवार को नगर विकास विभाग के बुलावे पर बैठक में भाग लेने पटना गये थे । जहां मेयर उप मेयर एसोशिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ विभागीय मंत्री और प्रधान सचिव ने बैठक की । बैठक में बेगूसराय के महापौर सह एसोशिएशन के राज्य संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कचरा डंपिंग ग्राउंड नहीं रहने से आये दिन हो रही कठिनाई से अवगत कराया जिसपर जमीन खरीद करने पर सहमति बनी । श्री सिंह ने जीएसटी को लेकर संवेदक के बीच कोई गाइड लाइन नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संवेदक को जीएसटी फाइल करना पड़ता है लेकिन इसकी भरपाई कैसे होगा इसपर विभाग से कोई निर्देश प्राप्त नहीं है ऐसे में टेंडर पर इसका असर पर रहा है । मंत्री एवं प्रधान सचिव ने इस मुद्दे पर विभागीय सेल के साथ बैठक कर निदान निकालने का आश्वासन दिया । बैठक में नगर निकायों के लिए मंत्रिमंडल से हाल में स्वीकृति किये गए पद एवं जारी किए गए संकल्प पर व्यहारिक पक्ष को रखा । जिसपर संसोधित प्रस्ताव मंत्रिमंडल में भेजने का आश्वासन दिया गया ।  जिस प्रस्ताव पर सहमति बनी उसके अनुसार नगर निगम में नगर आयुक्त 1, अपर नगर आयुक्त 1, उप नगर आयुक्त 3, सिटी मैनेजर 3, कम्प्यूटर ऑपरेटर 4, उच्च वर्गीय लिपिक 1, लिपिक 4, निमन वर्गीय लिपिक 4, कर निरीक्षक 2, प्रत्येक किलोमीटर पर 2 सफाई कर्मी,  200 घर पर कचरा संग्रहण के लिए 2 कर्मचारी, सफाई इंस्पेक्टर 2 पद देने पर सहमति बनी । साथ ही प्रत्येक वार्ड पर एक जमादार और एक कर संग्राहक का पद सृजित करने का आश्वासन दिया । नगर विकास एवं आवास विभाग संशोधित प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजेगा । उसके बाद उपर्युक्त पदों की स्वीकृति पर मुहर लगेगी  । पिछले सप्ताह ही एसोशिएशन की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला था । मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्री और प्रधान सचिव को बैठक कर बीच का रास्ता निकालने को कहा था । नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा के कार्यालय में बैठक हुई जिसमें प्रधान सचिव चेतन्य प्रसाद, एसोसिएशन के अध्यक्ष और पटना नगर निगम के महापौर सीता साहू, संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, गया के उप मेयर सह संयोजक मोहन श्रीवास्तव, बेगूसराय के उप मेयर राजीव रंजन, भागलपुर के उप मेयर राजेश कुमार समेत कई मेयर, उप मेयर उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *