मस्जिदों में दुसरा जुम्मा का नामाज अदा किया गया
परसा प्रखंड के अलग अलग गाँवो के मस्जिदों में चेतन परसा जामा मस्जिद सैदपुर हरपुर मारर बहमारर परसा सराय साहो बिशनपुर कोहरा मठिया अन्याय बानौता आदि मस्जिदों में रमजान के पवित्र महीने में दुसरा जुम्मा का नामाज अदा किया गया जिसमे चेतन परसा जामा मस्जिद के ईमामो खतीब मौलाना रमजान अली ने तकरीर में बताया की रमजान के इस पवित्र महीने में खुदा ताला ने रोजेदारों को जादा से जादा सबाबे अजर देता है जो भी खुदा के बन्दे है ये महीना रहमत बरकत व मगफिरत का है उनपे रहमतो और बरकतों का नजूल होता है जिसका खुलासा अफ्तार में देखने को मिलता है। इस माह में नमाज पढ़े जादा से जादा गरीब व लाचार को सदकाये फित्र (पैसो) कपड़ा आदि इमदात करे। इस माह में हाफिज साहब के द्वारा एक माह तराबी सुनाया जाता है।ईमामो खतीब के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति पर 40 रुपये सदकये फित्र निकालने का एलान किया गया।