आज झारखंड और जम्मू-कश्मीर में पांचवे चरण का मतदान खत्म हुआ। जम्मू-कश्मीर में तो इस बार रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ है। जम्मू में पहले चरण का मतदान 25.11.2014 को शुरु हुआ और आज अंतिम चरण का मतदान 20.12.2014 को संपन्न हुआ। मतदान के तुरन्त बाद टीवी चैनलों का एग्जिट पोल सर्वे आने लगा।
इण्डिया टीवी एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार:-इंडिया टीवी-सी वोटर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी को 32-38, बीजेपी को 27-33, कांग्रेस को 4-10, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 8-14, और अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं।
ABP ने अपने चैनल पर सी वोटर के आंकड़े दिखाये- चैनल ने जम्मू-कश्मीर में एग्जिट पोल नहीं किया लेकिन सी वोटर के मुताबिक एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 27 से 33,पीडीपी को 32-38, नैशनल कॉन्फ्रैंस को 8-14 और अन्य को 2-8 सीटें मिल सकती हैं।
न्यूज नेशन एग्जिट पोल :न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर में बीजेपी, पीडीपी को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में आ सकती है। इस एग्जिट पोल के मुताबिक कश्मीर में बीजेपी को 22-26, पीडीपी को 29-33, एनसीपी को 12-16, कांग्रेस को 5-9 और अन्य को 9 सीटें मिलने का अनुमान है। इन तीनों चैनलों में जन्मू कश्मीर की पीडीपी पार्टी बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है।