बकरी चोरों ने पुलिस बोल किया नाबालिग का अगवा, फिर सामूहिक दुष्कर्म कर फेंका

विगत 3 मार्च को गरखा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक नाबालिक लड़की के साथ किये गये सामूहिक दुष्कर्म कांड में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि सुबह के समय महुआ बीनने गयी एक नाबालिक लड़की को कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती चार चक्का गाड़ी में बैठाकर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक रेप किया तत्पश्चात लड़की को बेहोशी की हालत में दरियापुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया। जिसको दरियापुर थाना द्वारा बरामद किया गया। होश में आने के बाद लड़की ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि दुष्कर्म करने वालों की संख्या चार थी। लड़की द्वारा दिये गये बयान और लोगों के बयान के आधार पर त्वरित सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी एवं गरखा थाना पुलिस की एक टीम गठित की गयी और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गयी । जिसमें जल्द ही गठित टीम को उन चारों दुष्कर्मी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी। जिसका खुलासा सारण एसपी हरकिशोर राय ने गुरुवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की। घटना को लेकर एसपी ने खुलासा किया कि पीड़ित लड़की और उसकी मां घर सुबह के 3 बजे नजदीक ही एक महुआ के पेड़ के पास महुआ बीनने गयी थी । जहां से चारों रेपिस्टो ने अपने को पुलिस बताते हुए मां बेटी को शराब बनाने के लिये महुआ इकठ्ठा करने की धमकी दी। जिससे दोनों मां बेटी डर गयी तत्पश्चात बेटी को पास बुलाया और जबरन गाड़ी में खींचकर अंदर डालते हुए वहां से भाग गये। जिस पर मां ने तुरंत स्थानीय मुखिया को इस घटना से अवगत कराया । जिस पर मुखिया ने एसपी को उनके मोबाइल पर घटना की जानकरी दी। एसपी ने घटना को उदभेदण की जिम्मेवारी सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह को दी। जिस पर एसडीपीओ ने पुलिस टीम गठित करके चारों रेपिस्टो को गिरफ्तार करते हुये मामले का उदभेदण तुरंत कर लिया। एसपी ने बताया कि चारों रेपिस्टो में इन्दील कुमार उर्फ चंदन, नीरज कुमार एवं अमरजीत कुमार तीनों नगरा थानाक्षेत्र के बंसवारी टोला के नट हैं जबकी अमन अंसारी जो उसी थानाक्षेत्र के कादीपुर का निवासी है। इन चारों ने घटना में अपनी संलिप्तता पुलिस के समक्ष स्वीकार की है। पुलिस ने अमरजीत कुमार के पास से खून का धब्बा लगा हुआ कपड़ा और नीरज कुमार का जांघिया जिस पर सीमेन लगा हुआ धब्बा था उसको बरामद किया है। जिसको डीएनए टेस्ट के लिये भेजा जायेगा। एसपी ने उन चारों के बारे में बताया कि ये लोग रात में अवैध रूप से बकरियों एवं खस्सी को चुराने का धंधा करते थे। जिसको पटना ले जाकर बेच देते थे उस दिन भी ये लोग उसी शिकार में निकले थे लेकिन उन मां बेटी को देखते ही उन लोगों का मूड बदल गया और घटना को अंजाम दे दिया। घटना के चारों आरोपी के अलावे गाड़ी का ड्राइवर फरार है। पुलिस का दावा है की उसको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सभी आरोपियों के खिलाफ पीड़ित लड़की के बयान पर गरखा थाना में कांड संख्या 121/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें उनके खिलाफ 4/6 पॉस्को एक्ट 2012 भी लगाया गया है । एसपी ने बताया कि सभी आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाया जायेगा। मामले के उदभेदन में शामिल टीमों में गरखा थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा, पुअनि आनंद कुमार, एसआईटी के पुअनि मिथिलेश शाह, पुअनि प्रवीण कुमार एवं गरखा थाना के एसआईटी के आरक्षी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *