कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है,वैसे-वैसे वार-पलटवार भी तेजी से हो रहा है। चुनाव के पास आते राजनीतिक लड़ाई तेज होती जा रही है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन आज टुमकुर मठ का दौरा करेंगे। इससे पहले उन्होंने देवानगरे में ट्रेडर्स को संबोधित किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां राहुल गांधी ने जीएसटी जैसे बड़ा आर्थिक फैसला लागू करने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एकतरफा सोच बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसी की नहीं सुनते हैं।
राहुल गांधी ने कहा, ‘सोनिया गांधी और मैं भारत के 20 फीसदी वोट शेयर का प्रतिनिधित्व करते हैं। लेकिन बताइए मोदी जी ने पिछले चार सालों में हमसे बात की है। राहुल ने कहा, ‘जब भी मनमोहन सिंह जी कोई फैसला लेते थे, तो आडवाणी जी से बात करते थे। क्योंकि आडवाणी जी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। जबकि पिछले चाल सालों में पीएम मोदी और मेरे बीच सिर्फ हाथ मिलाने, नमस्ते कहने और हाल-चाल पूछने भर बात होती है।’ राहुल ने आगे कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है और ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, बल्कि हमारी पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ भी होता है। यहां तक कि सभी विपक्षी नेताओं के प्रति भी उनका यही व्यवहार है।