अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थिति यू-ट्यूब मुख्यालय में एक महिला बंदूधारी ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए. इसके बाद महिला शूटर ने खुद को भी गोली मार ली.सैन ब्रूनो पुलिस चीफ एड बारबेरिनी ने बताया कि यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी करने वाली महिला बंदूकधारी बिल्डिंग के अंदर मृत पाई गई. उन्होंने कहा कि महिला बंदूकधारी ने अपने आपको गोली मारकर खुदकुशी कर ली. बारबेरिनी ने बताया कि घटनास्थल पर भगदड़ सी मची हुई थी और लोग घबराए हुए थे. शूटिंग की जानकारी घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंच गई थीं और पुलिस ने लोगों को इलाके से दूर रहने को कहा. इसके बाद यू-ट्यूब ऑफिस को भी बंद कर दिया गया और लोगों को बाहर निकाला गया.इस हमले में घायल हुए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी में घायल चार लोगों में से एक को महिला बंदूकधारी जानती थी. CBCS न्यूज के मुताबिक घायल युवक को संदिग्ध हमलावर महिला शूटर का प्रेमी बताया जा रहा है. गोलीबारी में घायल दो महिलाओं में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दूसरी की स्थिति में सुधार हो रहा है.वहीं, गूगल के CEO सुंदर पिचई ने यू-ट्यूब मुख्यालय में हुई गोलीबारी की घटना को दुखद बताया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा, “यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी की दुखद घटना को शब्दों में बया नहीं किया जा सकता है. यू-ट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी और मैं इस मुश्किल घड़ी में कर्मचारियों और यू-ट्यूब कम्युनिटी को सपोर्ट करने पर फोकस कर रहे हैं.
Related Posts
नेपाल में यूएस-बांग्ला एयरलाइन का प्लेन क्रैश, 50 लोगों की मौत
नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर सोमवार को यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के वक्त…
पेशावर : आर्मी स्कूल में आतंकी हमला
पाकिस्तान के पेशावर में एक आर्मी स्कूल में आज दोपहर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की तादाद 126 तक…
लोकल टू ग्लोबल: वैश्विक फैशन जगत में खादी की दमदार उपस्थिति, अमेरिकी ब्रान्ड ने दिया बड़ा ऑर्डर
खादी, जिसे आजादी के ताने-बाने के साथ-साथ स्वदेशी, टिकाऊपन और सादगी का प्रतीक माना जाता है, तो वहीं स्वदेश और अपनेपन का एहसास…