अजय देवगन की फिल्म रेड ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ वह 2018 की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 3 फिल्मों में शामिल हो गई। बता दें, जहां पहले नंबर पर है संजय लीला भंसाली की पद्मावत.. वहीं दूसरे नंबर पर जगह बनाई है लव रंजन की रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने। खास बात यह है कि 11 दिनों में ही अजय देवगन ने अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है। पैडमैन का लाइफटाइन कलेक्शन 79 करोड़ है.. जबकि रेड 80 करोड़ पार कर चुकी है और कमाई अभी भी जारी है। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म रेड को अपनी दमदार कहानी, स्टारकास्ट और डॉयलोग्स की वजह से बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म की कमाई को देखते हुए ट्रेड पंडितों के अनुसार दूसरे हफ्ते तक रेड 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है।
टॉप 3 में शामिल “रेड”
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/raid-ajay-devgn-ileana-dcruz-0932191001521177610.jpg)