कबाब और बिरयानी के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है, क्योकि अब राजधानी के होटल द पनाश में कबाब एंड बिरयानी फूड फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। उक्त बातें मंगलवार को होटल के जनरल मैनेजर प्रणव कुमार ने आयोजित प्रेस-वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम 22 मार्च से 07 अप्रैल 2018 तक अपने होटल में कबाब एंड बिरयानी फूड फेस्टिवल आयोजित कर रहे हैं। यह फूड फेस्टिवल ग्राहकों को घर के स्वाद से रूबरू कराएगा। वही होटल के एफ एंड बी मैनेजर मनीष कुमार ने इस बात की जानकारी दी कि इस फेस्टिवल का मजा राजधानीवासी अपराह्न 12ः00 से 03ः00 व शाम 07ः30 से रात 10ः30 बजे तक सिल्क रूट रेस्टॉरेंट में ले सकेंगे।उन्होंने बताया कि ग्राहक इस फूड फेस्टिवल के दौरान कबाब व्यंजनों के अंतर्गत अवधी गाबटी कबाब, मटन बार्राह कबाब, हरे मसाले का कुक्कड़, धमाकेदार पंखुरी, मोतीअ फिश टिक्का, माली गंधेरी जबकि बिरयानी में कलकत्ता अंडा बिरयानी, कच्ची मुर्ग दम हैदराबादी बिरयानी, मटन यक्षमि पुलाओ एवं वेलकम ड्रिंक सहित अन्य वयंजनों का भरपूर लुफ्त उठा सकेंगें। उन्होंने कहा कि नॉन वेज व्यंजनों की कीमत 649 प्रति प्लेट व वेज 549 प्रति व्यक्ति रखा गया है। जबकि मौके पर उपस्थित शेफ फरहान अहमद ने बताया कि इस फेस्टिवल का आयोजन पटनावासियों के इच्छाओं व सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि इसमे राजधानीवासी को इसके अंतर्गत नांनवेज एवं भेज के दर्जनों मेन्यू को परोसा जायेगा।
Related Posts
बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने पद संभालने के करीब ढाई घंटे बाद ही दिया इस्तीफा
नीतीश कुमार की नवगठित सरकार में नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने गुरुवार सुबह भारी हंगामे के बीच शिक्षा विभाग…
रोटरी चाणक्या द्वारा पुनरुत्थान के लिये उपयोगिता वाहन बस का उद्घाटन नारी गुंजन में किया गया
पटना,संवाददाता। रोटरी चाणक्या पटना द्वारा दानापुर स्थित पदमश्री सुधा वर्गीज के वंचित समाज की बच्चियों के स्कूल में उनकी जरूरतों…
ट्रेन में शराब के साथ तीन गिरफ्तार
पटना। आरपीएफ आईजी एस मयंक व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार राठौर के निर्देशन अनुसार आगामी पांच राज्य में…