आमतौर पर लोग घरों में सब्जियां तो बनाते हैं, लेकिन उसके छिलकों को बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि वास्तव में बेकार समझे जाने वाले यही छिलके आपके काफी काम आते हैं। खासतौर से इनकी मदद से अपना अपना रूप भी निखार सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
ऐसे बनाएं पैक
सबसे पहले आप आधा कप जेलेटिन के साथ एक कप सब्जियों के छिलके का रस मिला लें। अगर आपकी त्वचा रुखी है तो खीरे के छिलकों का रस अधिक मात्रा में इस्तेमाल करें। इसके बाद जेलेटिन को एक पैन में लेकर 20 मिनट तक गर्म करें ताकि यह पूरी तरह पिघल जाए। अब जेलेटिन और सब्जियों के रस के मिश्रण को गर्म किए हुए जेलेटिन में मिलाएं। इस पूरे मिश्रण को ठंडा होने पर एक कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें। आपका होममेड फेस पैक तैयार हो गया है। जब भी आप फेशियल करें तो पहले 5 मिनट तक स्टीम लें जिससे आपके रोमछिद्र खुल जाते हैं। इसके बाद चेहरे पर गुलाब जल कॉटन की मदद से लगाएं। थोड़ा सा जेलेटिन लेकर चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और 2 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। अब चेहरे पर वेजिटेबल फेसपैक लगाएं। आप चाहें तो इसे अंडे में मिलाकर लगा सकते हैं जिससे चेहरे पर चमक आती है। 30 मिनट तक सुखाने के बाद इसे पील ऑफ मास्क की तरह उतार लें और फिर चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें। चेहरे पर थोड़ा सा कच्चा दूध लगा कर मसाज करें जिससे चेहरे पर मॉइश्चर बरकरार रहता है।
सब्जियों के छिलकों को फेंके नहीं, निखारे चेहरे का रूप
