एडीआर ने राज्यसभा के उम्मीदवारों के एफिडेफिट के आधार पर कुछ जानकारी जुटाई है। राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में 87 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें जेडीयू के महेन्द्र प्रसाद 4,078 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। इसी रिपोर्ट के अनुसार 64 में से 16 उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं। एडीआर ने बताया है कि राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव में 87 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं. इनमें जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के महेन्द्र प्रसाद 4,078 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. इसी रिपोर्ट के अनुसार 64 में से 16 उम्मीदवारों के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं. एडीआर के अनुसार समाजवादी पार्टी (एसपी) की जया बच्चन के पास 1,001 करोड़ रुपये से अधिक, जनता दल सेक्यूलर के बी एम फारुक के पास 766 करोड़ रुपये से अधिक, कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी के पास 649 करोड़ रुपये से अधिक और तेदेपा के सी एम रमेश के पास 258 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. वहीं बीजेडी के अच्युतानंद 4.96 लाख रुपये के साथ सबसे कम संपत्ति वाले राज्यसभा उम्मीदवार हैं. उनके बाद बीजेपी के समीर ओरोन 18 लाख, बीजेपी के वी. मुरलीधरन 27 लाख, कांग्रेस के राजमणि पटेल 34 लाख और बीजेपी के सकलदीप 35 लाख का नंबर है. इन उम्मीदवारों में 11 फीसदी ऐसे हैं जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं से 12वीं तक ही है. जबकि 87 फीसदी उम्मीदवार ग्रेजुएट या उससे ज्यादा पढ़े हैं. उम्र के मामले में 60 फीसदी उम्मीदवार 42 से 60 साल के बीच हैं तो 40 फीसदी उम्मीदवारों की उम्र 61 से 80 साल के बीच है.
राज्यसभा चुनाव के 87 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति : रिपोर्ट
