मणप्पुरम फाइनेंस कम्पनी में दिनदहाड़े पांच करोड़ के सोने की लूट

crime

आरा : पकड़ी-रमना रोड स्थित मणप्पुरम फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में मंगलवार को दिनदहाडे़ लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में लगभग पांच करोड़ रुपये मूल्य का सोना लूट लिया। लूटेरे ढाई लाख रुपये नकद भी लेकर चलते बने। छह की संख्या में आये लुटेरे पूरी तरह से हथियारों से लैस थे। ग्राहक बन कर कम्पनी के कार्यालय में आए अपराधियों ने गार्ड और बैंक मैनेजर समेत तीनों कर्मियों को सबसे पहले कब्जे में ले लिया। उनकी पिटाई करने के बाद सभी को शौचालय में बंद कर मैनेजर से शेफ की चाबी छीन ली। इसके बाद अपराधियों ने शेफ को खोल कर सोना व सोने के गहने के साथ नगदी लूट ली। जाते-जाते लुटेरों ने सीसी टीवी कैमरे के हार्ड डिस्क भी निकाल ली। इस मामले में नवादा थाने में लूट की एफआईआर दर्ज कराई गई है। दिनदहाड़े हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया। एसपी अख्तर हुसैन, एसडीपीओ विनोद कुमार रावत व नवादा इंस्पेक्टर कुमार धर्मेन्द्र सिंह सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। इसके अलावा मौके पर सीसी टीवी कैमरे के एक्सपर्ट भी कार्यालय पहुंचे और जांच पड़ताल की गयी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *