तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का समापन, अथर्व मेडिक्योर की पोइजनेक्स दवाई में लोगों ने दिखाई रुचि

राजधानी पटना के ज्ञान भवन में तीन दिवसीय आयुर्वेद पर्व का समापन रविवार को हुआ। इस समारोह में देश-विदेश के तमाम आयुर्वेदिक डॉक्टर के साथ-साथ आयुर्वेदिक दवाएं बनाने वाली निर्माता कंपनियों ने भी शिरकत किया। इसी कड़ी में आयुर्वेद कंपनी अथर्व मेडिक्योर की दवाई पोइजनेक्स की भी प्रदर्शनी लगाई गई। इस दवा के विषय में बताते हुए अथर्व के प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक पांडेय ने बताया कि अथर्व मेडिक्योर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार की गई औषधि poisnex को भारत सरकार द्वारा पेटेंट  किया गया है, जिसके तहत संसार में पाए जाने वाले किसी भी प्रकार के जहरीले जीव जैसे किंग कोबरा, बंदर, बिच्छू, कुत्ता इत्यादि के काटने के बाद एवं किसी भी प्रकार के ज़हर को ख़त्म करने के लिए यह औषधि अति उत्तम एक मात्र विकल्प है। इस औषधि को पिलाने के 30 मिनट पश्चात व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है। आलोक ने बताया कि पोइजनेक्स अपने आप में बेहद खास दावा है, जो न सिर्फ लोगों की जान बचाता है बल्कि उन्हें ठीक करने का दावा भी करता है। उन्होंने बताया कि इस आयुर्वेद पर्व के माध्यम से लोगों को आयुर्वेद के विषय में जानने का अवसर मिला है। अबतक लोग सिर्फ अंग्रेजी दवाओं के विषय में जानते थे लेकिन जिस तरह से लोगों की जिज्ञासा आयुर्वेद की पुराणी पद्दति को जानने-समझने में दिखाई दे रही, वो वक्त दूर नहीं जब लोग आयुर्वेद को ही जीवन रक्षक मानेंगे। आपको बता दें की इस पर्व में लोगों ने खूब बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। बिहार स्वास्थ्य विभाग के नोडल आफिसर ने तीन दिनों तक चले इस छठे आयुर्वेद पर्व को सफल बताया। उन्होंने कहा कि यह पर्व आमलोगों के साथ-साथ आयुर्वेदिक चिकित्सा जगत से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभकारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *