दिल में अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो इंसान तमाम बाधाओं के बावजूद अपनी मंजिल को प्राप्त कर ही लेता है। इस कहावत को अक्षर से सत्य कर दिखाया है। बिहार की राजधानी पटना के युवा मॉडल अंकित राज चाणक्य लॉ कॉलेज से बीबीए, एलएलबी कर रहे हैं। अंकित विगत 2 वर्षों से बिहार की राजधानी पटना में फैशन कोरियोग्राफी कर रहे हैं। मजबूत पारिवारिक पृष्ठभूमि से होने के बावजूद खुद को आत्मनिर्भर करने मे विश्वास रखते हैं।भविष्य में बतौर अभिनेता खुद की पहचान बनाना चाहते हैं। मॉडलिंग के क्षेत्र में ठाकुर अनूप सिंह, जॉन अब्राहम, विद्युत जामवाल को अपना रोल मॉडल मानने वाले अंकित राज अपने पिता को अपना सबसे बड़ा मार्गदर्शक मानते हैं। 23 वर्षीय यह युवा बिहार की राजधानी पटना के सैकड़ों मॉडलों के लिए भी रोल मॉडल है। शहर में आयोजित होने वाले मॉडलिंग मुकाबलों के लिए नवोदित मॉडलों को अंकित ट्रेनिंग भी देते हैं।
कई ब्रांडेड कंपनियों का विज्ञापन कर चुके अंकित की तमन्ना बिहार की राजधानी पटना को मॉडलिंग बनाने की है। उनका मानना है कि इंसान अगर अपने लक्ष्य के प्रति पूरी तरह सजग हो तो सफलता जरूर मिलती है। हां शुरुआती दौर में कई बाधाएं आपका मार्ग अवरुद्ध. कर सकती हैं लेकिन आप के हौसले की उड़ान को कोई रोक नहीं सकता।
मॉडलिंग के आसमान में चमकता बिहारी मॉडल अंकित राज
