24 साल बाद श्रीदेवी का ‘लाडला’ पत्नी में निभाया गया रोल एक बार फिर से रील लाइफ का हिस्सा बनेगा। हालांकि यह कोई फिल्म नहीं बल्कि सीरियल है। स्टार प्लस के ‘तू सूरज मैं सांझ पिया जी’ सीरियल ने 2 साल का लीप लिया है। जिसमें मीरा मित्तल किरदार की नई एंट्री हुई है। मीरा का यह रोल 1994 में आई फिल्म ‘लाडला’ से प्रेरित है। इस रोल को फेमस एक्ट्रेस कंगना शर्मा निभा रही हैं।
अब टीवी पर होगी फिल्म ‘लाडला’ की वापसी
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/sri.jpg)