बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर किसानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कर्जमाफी सहित अन्य मांगों के समर्थन में महाराष्ट्र में जारी किसान आन्दोलन के बीच बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने का वादा करने वाले पीएम मोदी अब देश के अन्नदाता किसानों से अब बात भी नहीं करना चाहते है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिनदहाड़े अपने वादों और घोषणा पत्र से मुकरने का यह जोखिम कैसे उठाते है। बता दें कि महाराष्ट्र में 30 हजार से अधिक किसानों ने सरकार की नाकामी के विरोध में नासिक से ‘विरोध मार्च’ निकाला है। किसानों ने उचित मुआवजे और ऋण माफी की मांग को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर प्रदर्शन की योजना बनाई है।
पीएम मोदी को देश के किसानों की फिक्र नहीं : तेजस्वी यादव
