गूगल ने अपने गूगल मैप्स में एक नया फीचर ऐड किया है. ये नया फीचर आपकी यात्रा को एक रोमांचक यात्रा में बदल सकता है. दरअसल गूगल मैप्स में अब यूजर्स एप का इस्तेमाल करते हुए नेविगेशन इंटरफेस में मारियो कार्ट को ऐड कर सकेंगे. गूगल मैप्स के इंजीनियर (यूजर एक्सपीरिएंस) मुनीश दबास ने इस विषय पर अधिक जानकारी देते हुए कहा कि, “कंपनी ने जापान की वीडियो गेम कंपनी ‘निनटेंडो’ के साथ साझेदारी की है, ताकि ‘मारियो’ को इस हफ्ते गूगल मैप पर आपके साथ ड्राइविंग एडवेंचर्स पर जोड़ा जा सके.” इस नए फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में मौजूद गूगल मैप को अपडेट करना होगा. आप गूगल प्ले या एप स्टोर पर जाकर गूगल मैप को अपडेट कर सकते है. इसके बाद जब आप ऐप ओपन करेंगे तो नीचे की और दायीं तरफ पीले रंग का आइकन दिखाई देगा. इसपर आपको क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करते ही मैप आपसे पूछेगा कि आप मारियो टाइम को एक्टिव करना चाहते है कि नहीं. यदि आप हाँ में पुष्टि करते है तो मारियो सक्रिय हो जाएगा. इसके बाद जब भी आप गूगल मैप का इस्तेमाल करेंगे तो सामान्य तौर पर दिखने नेविगेशन एरो गायब हो जाएगा और उसकी जगह आपको 1990 के दशक का सबसे लोकप्रिय वीडियो गेम चरित्र’ मारियो दिखने लगेगा. दुनियाभर के कई देशों में गूगल ने इस नए अपडेट को जारी कर दिया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में भी इस अपडेट को सोमवार तक जारी कर दिया जाएगा.
Related Posts
अब सानिया मिर्जा के माँ नही बनने पर भी आतुरता …
टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा से बिहार के भोजपुरी वासी कितना प्यार करते है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा…
दानापुर गर्ल्स कॉलेज में वृक्षारोपण और सेनेटरी नैपकिन का वितरण इनर व्हील क्लब पटना के द्वारा
आज दिनांक 28 जुलाई को इनर व्हील क्लब ऑफ पटना द्वारा दानापुर गर्ल्स कॉलेज में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन…
मिस एंड मिस्टर इंडिया एलिगेंट सीजन सिक्स , ( बिहार स्टेट फिनाले) 12 सितंबर को
पटना, आगामी 12 सितंबर को ELdano Models और Sabline Productions के द्वारा बिहार और राजधानी पटना के युवाओं के लिए…