स्वर्ण पदक विजेता नवजोत कौर अपने इस प्रदर्शन के दम पर कुश्ती की ताजा विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि इंडिया के 5 पहलवान अपने-अपने भार वर्गों में शीर्ष 5 में शामिल हैं। नवजोत ने महिलाओं के 65 किग्रा में सोने का तमगा जीता था। इससे वह यूनाइटेड वल्र्ड रेसभलग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) की ताजा विश्व रैंङ्क्षकग में इस भार वर्ग में फिनलैंड की यूरोपीय चैंपियन पेत्रा ओली के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। नवजोत कौर पीडब्ल्यूएल के सीजन एक में बेंगलुरू योद्धा की ओर से खेली थीं। इस सूची में पीडब्ल्यूएल में खेले कुल नौ पहलवान शीर्ष पांच स्थानों में बने हुए हैं। एशियाई चैम्पियनशिप में लगातार दूसरा रजत पदक जीतने वाली विनेश 50 किलो वर्ग में दूसरी रैंकिंग पर हैं। बजरंग पूनिया पुरूषों के 65 किग्रा में और साक्षी मलिक महिलाओं के 62 किग्रा में चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा भारतीय पहलवानों में संगीता फोगाट 59 किग्रा में पांचवें स्थान पर हैं। इन तीनों खिलाडिय़ों ने एशियाई चैम्पियनशिप में कंास्य पदक जीता था।
नवजोत कौर पहुंची विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर
