समस्तीपुर में ट्रक और ऑटो की टक्कर में आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया है। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सीएम ने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार-चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुये लोगों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। आपको बता दें कि समस्तीपुर में एक ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई। इसमें टेम्पो पर सवार एक मासूम समेत 3 की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि पांच की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई।
समस्तीपुर हादसा : आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत, चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
