कॉमेडियन कपिल शर्मा ने छोटे पर्दे पर बड़ा कमाल दिखया है । अपने करियर में उतार-चढ़ाव के बाद एक बार फिर से कपिल शर्मा पर्दे पर वापस लौट रहे हैं। लेकिन उनके नए शो की शुरुआत भी रेड से होने वाली है। अरे अरे घबराने की कोई बात नहीं हैं दरअसल, हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘रेड’ की। कपिल शर्मा के इस नए शो के पहले एपिसोड में अजय देवगन गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं।कपिल शर्मा कपिल शर्मा का नया शो ‘फैमिली टाइम विथ कपिल’ 25 मार्च से शुरू किये जाने की खबरें आ रही हैं। एक्टर अजय देवगन की आने वाली फिल्म रेड 16 मार्च को रिलीज हो रही है यानि अजय अपनी फिल्म का पोस्ट प्रमोशन कपिल शर्मा के नए शो ‘फैमिली टाइम विथ कपिल’ में करेंगे। जैसा कि आपको बताते चले अजय देवगन ने हाल ही में कपिल शर्मा के साथ एक प्रोमो शूट किया है, जिसमें वह कपिल का फोन नहीं उठा रहे हैं।कपिल शर्मा वैसे कह सकते हैं हम की यह उस बात का कपिल शर्मा को मुहतोड़ जवाब हैं जब कपिल ने पिछली बार ‘बादशाहो’ की टीम को शूट पर बुलाया था लेकिन वह बीमार हो गए और अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और इमरान हाशमी को बिना शूट के लौटना पड़ा। कपिल का यह शो शिल्पा शेट्टी के डांस शो ‘सुपर डांसर-2’ के समय पर प्रसारित होगा। ‘सुपर डांसर’ का सीजन 2 खत्म होने जा रहा है। खबरों की मानें तो कपिल के साथ इस शो में सुनील ग्रोवर को छोड़कर पूरी स्टार कास्ट नजर आएगी।
कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो पर पड़ी रेड एक बार फिर पड़े मुसीबत में
