सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने के बाद अब चीन बॉक्स ऑफिस पर अपने जलवे दिखा रही है. बताते चलें कि फिल्म को पिछले हफ्ते ही चीन में रिलीज़ किया गया है और फिल्म ने एक ही हफ्ते में 100 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने अपने शुरुआती दिनों में कुछ खास कमाई नहीं की थी. जिससे उम्मीद करना मुश्किल करना था कि फिल्म 100 करोड़ भी कमा पाएगी की नहीं. कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने भारत में 300 करोड़ रूपए का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म ने चीन बॉक्स ऑफिस पर सातवें दिन 4.01 मिलियन डॉलर यानि 26 करोड़ चार लाख रूपये की कमाई की है. चीन में अब फिल्म का नेट कलेक्शन 18.05 मिलियन डॉलर यानि 117 करोड़ 49 लाख रूपए हो गया है. फिल्म ने कमाई के मामले में सातवें दिन बड़ा जम्प दिखाया है. इसके साथ अब ‘बजरंगी भाईजान’ ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर अपना चौथा स्थान भी मजबूत कर लिया है. चीन के बॉक्स ऑफिस रैंकिंग में हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ की पांचवी रैंकिंग और ऑस्कर अवॉर्ड विनर ‘बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसूरी’ आठवीं रैंकिंग में है. सलमान खान और करीना कपूर स्टारर यह फिल्म बीते शुक्रवार को चीन में रिलीज़ हुई थी और उस वक्त इस फिल्म को चीन बॉक्स ऑफिस ने रैंकिंग में सातवें नंबर में रखा था. फिल्म रविवार तक सातवें रैंकिंग में थी और सोमवार को चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर चौथे स्थान पर पहुंच गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान की यह पहली फिल्म है जो चीन में रिलीज़ हुई है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर सिर्फ़ 14 करोड़ 63 लाख रूपये की कमाई की थी. फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई को देखते हुए बोला जा सकता था कि चीन में सलमान की फिल्म को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं है. इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ चीन में रिलीज़ हो चुकी है.
चीन के बॉक्स ऑफिस पर ‘बजरंगी भाईजान’ ने की 100 करोड़ की कमाई
