पटना। सरकार के निदेश के आलोक में पटना जिला के विभिन्न पंचायतों में अधिकारियों द्वारा हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली नालियां, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, जन वितरण प्रणाली की दुकानों, अधिप्राप्ति केन्द्रों, ग्रामीण सड़क निर्माण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवनों, पेंशन योजना, छात्रावासों एवं राजस्व संबंधी मामलों का निरीक्षण किया गया।
डीएम डा चन्द्रशेखर सिंह द्वारा 98 पंचायतों की जांच कराई गई। प्रत्येक पंचायत में 15 योजनाओं की जांच की गई। 98 पंचायतों के निरीक्षण के लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड स्तरीय एवं अंचल स्तरीय पदाधिकारियों को तैनात किया गया था। प्रत्येक पदाधिकारी को एक एक ग्राम पंचायत आवंटित किया गया था। पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक आवंटित ग्राम पंचायत में स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में हर घर नल का जल योजना अंतर्गत घरों में लगे कनेक्शन, योजना की गुणवत्ता, विद्यालयों में छात्रों एवं शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यालय भवन, पेयजल, छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों की उपस्थिति, ओपीडी का संचालन, जन वितरण प्रणाली की दुकानों से राशन किरासन तेल का उठाव, भंडारण का सत्यापन, अधिप्राप्ति केन्द्र के खुलने और उसके संचालन की स्थिति, ग्रामीण सड़क निर्माण का अनुश्रवण सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत जाँच की गई।
डीएम डॉ सिंह ने कहा कि निरीक्षी पदाधिकारियों के प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए समय समय पर योजनाओं की जाँच की जा रही है। विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफ ल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।