9 दिवसीय हरे कृष्ण जप महायज्ञ हुआ सम्पन्न

अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट

छपरा जिले के मशरक क्षेत्र के अरना पंचायत के छपिया गांव दुजोड़वा मंदिर में 9 दिवसीय हरे राम हरे कृष्ण जप महायज्ञ का समापन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इससे पहले यज्ञ के आरम्भ में सैकड़ो महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा में हिस्सा लिया था।यज्ञ स्थल एवं गांव में घूमते हुए कलश यात्रा बरवाघाट के पावन घोघारी नदी के तट पहुँचा जहाँ से जल भरा गया। मंदिर एवं यज्ञ मंडप को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जहाँ लगातार हरेराम हरेकृष्ण का जाप भक्त लयबद्ध कर रहे थे । जिससे पूरे इलाके में भक्ति का माहौल है।यज्ञ समिति के झूलन सिंह, रामेश्वर राय, ललन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, इशचंद राव नागेन्द्र सिंह पत्रकार अनूप नारायण सिंह डा ललन पाठक पमपभ बाबा सहित दर्जनों ग्रामीण एवं युवा यज्ञ की सफलता में लगे हुए थे।आज विश्व शांति की कामना के साथ यज्ञ संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *