बिहार बोर्ड के 7 शीर्ष छात्र – छात्राएं रमन अवार्ड से सम्मानित

पटना : रमन प्रकाश बंका आईपीएस स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, पटना के साहू जैन हॉल में “रमन अवार्ड” वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय कुमार जैन, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आईआरसीटीसी ने शहीद रमन प्रकाश बंका के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त सपरिवार सभी अतिथियों, ट्रस्टियों तथा सभागार में उपस्थित प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। मुख्य अतिथि संजय कुमार जैन ने बताया कि वे और शहीद रमन कोलकाता में सीए करने तथा यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक साथ थे। उन्होंने कहा कि रमन बहुत ही मेधावी, मिलनसार, मददगार और साहसी थे।

कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने शहीद रमन प्रकाश बंका के उत्कर्ष बलिदान की चर्चा की और उनकी अदम्य साहस को सराहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि अपने शहीद पुत्र रमन की स्मृति में वर्ष 2014 में ट्रस्ट का गठन किया गया और ट्रस्ट के माध्यम से वर्ष 2015 से प्रत्येक वर्ष रमन अवार्ड वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को ट्रस्ट द्वारा रमन अवार्ड से अलंकृत किया जाता है। इसके अलावा मैट्रिक में अगर छात्र राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं तो छात्राओं एवं छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा को भी रमन अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। रमन अवार्ड में एक लाख रुपये की राशि, एक मेडल और प्रशस्ति-पत्र सम्मिलित है। इस वर्ष 2025 में 7 छात्र / छात्राओं को रमन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अब तक कुल 70 छात्र / छात्राएं सम्मानित हो चुके हैं। इनमें कुल 43 छात्राएं हैं जो 61.4 प्रतिशत हैं। स्पष्ट है कि बेटियां बढ़चढ़ कर पढ़ाई को सार्थक कर रही हैं। विशेष बात यह है कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में पश्चिम चंपारण की अंशु कुमारी, समस्तीपुर से साक्षी कुमारी एवं भोजपुर से रंजन वर्मा को 489 अंक प्राप्त किए। बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों में ये सबसे अधिक है।

वर्ष 2023 में शेखपुरा से रूमान असरफ, वर्ष 2024 में पूर्णिया से शिवांकर कुमार को भी इतने ही अंक प्राप्त हुए थे। इसके अतिरिक्त आईएससी में पश्चिमी चंपारण से प्रिया जायसवाल, आइकॉम में वैशाली जिले से रौशनी कुमारी तथा आईए में वैशाली जिले की अंकिता कुमारी तथा बक्सर से रंजन वर्मा संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रमन अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में ओम प्रकाश अग्रवाल, अधिवक्ता, स्थाई आमंत्रित सदस्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया और बताया कि यह अवार्ड हर साल इसी प्रकार चलता रहेगा और भविष्य में बिहार के लिए नोबेल पुरस्कार की तरह हो जाएगा। उन्होंने बताया कि राजीव नगर रोड नंबर -16 को शहीद रमन बंका के नाम पर रखा गया है और साथ ही उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *