पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना जिला अंतर्गत वैक्सीनेशन कार्य के कुशल प्रबंधन एवं सुचारू संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ जूम के माध्यम से बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। 7अगस्त को मेगा वैक्सीनेशन इवेंट का आयोजन किया जाएगा इसके लिए डेढ़ लाख व्यक्तियों को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्र के लोगों को टीकाकृत कर लक्ष्य प्राप्त किए जाएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को बेहतर प्रबंधन हेतु माइक्रो प्लान बनाने टीम गठित करने तथा हित धारकों के साथ बैठक कर विस्तृत रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सेशन साइट के अनुसार वैक्सीनेटर तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर की टीम गठित करने को कहा।
साथ ही सफ ल रणनीति के तहत 6 अगस्त को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया। 7 अगस्त को ही बाढ़, बख्तियारपुर, खगौल, दानापुर, फु लवारीशरीफ एवं खुसरूपुर नगर निकाय मे शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर 100 प्रतिशत वैक्सीनेटेड घोषित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में मायकिंग कराने तथा अधिक से अधिक व्यक्तियों को मोबिलाइज करने का निर्देश दिया। पटना नगर निगम क्षेत्र के 93ण्25 प्रतिशत व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। टीकाकरण के इस अभियान के अंतर्गत केंद्रीय राज्य एवं प्राइवेट कार्यालय में काम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों का भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन किया गया था। समीक्षा के क्रम में पाया गया की 203 कार्यालयों में 107613 कर्मियों का टीकाकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त 47 स्लम एरिया में 10514 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया है। 6 अगस्त को अपराहन 4रू00 बजे जिलाधिकारी द्वारा चार मिनी बस को चार अनुमंडल में नुक्कड़ नाटक की टीम तथा वैक्शीनेटर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ भेजा जाएगा।
श्वेता / पटना