खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी के जिला आपूर्ति पदाधिकारी, व चिरैया (पूर्वी चंपारण), मुसहरी (मुजफ्फरपुर), मुरौल (मुजफ्फरपुर) परिहार (सीतामढ़ी) उचका गांव (गोपालगंज) के मार्केटिंग ऑफिसर और उचका गांव (गोपालगंज) के आपूर्ति निरिक्षक से स्पष्टीकरण मांग, 7 दिनों में जवाब देने को कहा है। विभाग (सरकार के अपर सचिव प्रकाश कुमार) द्वारा जारी स्पष्टीकरण में पदाधिकारियों से पूछा गया है कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी द्वारा किये गये क्षेत्र भ्रमण व विभागीय निरीक्षण में उपभोक्ताओं द्वारा समय पर अनाज नहीं मिलने, अधिक कीमत लिये जाने व जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की शिकायतें मिली। इससे ये प्रतीत होता है कि आपके द्वारा सरकार के अति महत्वपूर्ण योजनाओं का निरिक्षण व पर्यवेक्षण सही ढंग से नहीं किया जा रहा है। सरकारी प्रवाधान के अनुसार जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा उपभोक्ताओं को ससमय खाद्यान की आपूर्ति नहीं की जा रही है। आप स्पष्ट करें कि उपभोक्ताओं द्वारा की गयी शिकायतों के आलोक में क्यों नहीं आप के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जाय।
इस संबंध में विभाग द्वारा पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी के जिलाधिकारी को लिखित निर्देश दिया गया है कि शिकायतों से संबंधित जन वितरण प्रणाली के दूकानों का लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई हेतू संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दें। एवं संबंधित जिला आपूर्ति पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, एवं मार्केटिंग ऑफिसर से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए नियमानुसार कार्रवाई कर 15 दिनों के भीतर प्रतिवेदन उपल्बध करायें।
*कहां कहां मिली शिकायतें*
गोपालगंज- उचका गांव प्रखंड के हरखौली पूरब टोला वार्ड नंबर-12. बलसेरा पंचायत के बलसेरा गांव
मुजफ्फरपुर- मुसहरी एवं मुरौल प्रखंड के मुसहरी प्रह्लादपुर, नरौली एवं बैकठपुर
पूर्वी चंपारण- चिरैया प्रखंड के मधुबनी पंचायत
सीतामढ़ी- परिहार प्रखंड के मनिका, मुशहनियां, मसहा एवं एकडंडी पंचायत