बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आज जिला के 32 परीक्षा केन्द्रों पर 12:00 बजे मध्याह्न से 2:00 अपराह्न तक शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहनना एवम् सोशल डिस्टेंस अनिवार्य था.
जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे द्वारा स्वच्छ शांतिपूर्ण एवम् कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्नता सुनिश्चित करने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर 32 स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी एवं 8 जोनल दंडाधिकरियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी ।इसके अतिरिक्त अनुमंडल पदाधिकारी झंझारपुर एवम् सदर मधुबनी द्वारा परीक्षा के दौरान सभी सूचना एवम् सहायता हेतु वरीय एवम् अनुभवी पदाधिकारियों के नेतृत्व में परीक्षा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया था।अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त एवम् अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी तथा झंझारपुर द्वारा इस दौरान विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया गया। परीक्षा केंद्र पर महिला परीक्षार्थियों के फ्रिस्किंग हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट