65वाँ वार्षिक रेल राष्टï्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन

पटना। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में 65वां वार्षिक रेल राष्टï्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारंभ महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी जे के पी सिंह सहित मुख्यालय एवं सभी मंडलों के उच्चाधिकारीगण तथा रेलकर्मी उपस्थित थे । पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती शर्मा सहित संगठन की अन्य सदस्याएं भी समारोह में उपस्थित थीं ।

इस मौके पर महाप्रबंधक शर्मा ने कहा कि 8 अधिकारियों/कर्मचारियों को रेलमंत्री स्तर पर सम्मानित करने हेतु चयन किया गया था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 65वां रेल सप्ताह राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका था। अब रेलवे बोर्ड द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 65वां रेल सप्ताह राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित रेलकर्मियों को क्षेत्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाए। इसी के आलोक में राष्टï्रीय पुरस्कार हेतु चयनित पूर्व मध्य रेल के 8 अधिकारियों एवं कर्मचरियों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सारी उपलब्धियां सभी रेलकर्मियों के कठिन परिश्रम, कर्तव्यनिष्ठïा एवं कार्य कुशलता का ही परिणाम है । समय के साथ नए-नए परिवर्तन व चुनौतियां सामने आती रहती है लेकिन हर नई चुनौती अपने साथ नई संभावना भी लेकर आती है । मान्यता प्राप्त यूनियन एवं एसोसिएशन से पूरा सहयोग मिलता रहा है और हम सब मिल कर आने वाले दिनों में उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर और आगे बढ़ सकेंगे। स्वयंसेवी संगठन भारत स्काउट गाइड,पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन का भी हमें पूरा सहयोग प्राप्त होता रहा है।

इस मौके पर दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठï सेक्शन इंजीनिरयर सिगनल एवं दूरसंचार रागिनी सिन्हा, पटना के कैरेज एवं वैगन के तकनीशियन 1 बिजय कुमार मालाकार, नरकटियागंज के लोको पायलट मो सुलेमान,उप वित सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी हाजीपुर कुमार उदय, दानापुर के वरीय मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार कुशवाहा, समस्तीपुर के उप मुख्य विद्युत इंजीनियर अमित कुमार, गंगा ब्रिज महेन्द्रू के मुख्य इंजीनियर सुजीत कुमार झा, पं दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सीनियर डीओएम सुधांशु रंजन को पुरस्कृत किया गया है।

इस अवसर पर सोनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि सहित मुख्यालय एवं पांचों मण्डलों से आए उच्चाधिकारीकण, महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें, पूर्व मध्य रेल के मान्यता प्राप्त यूनियन के अधिकारी एवं सदस्य तथा बड़ी संख्या में रेलकर्मी एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *