63000 हजार रुपये की रिश्वत लेते मुखिया गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम द्वारा जिला- भोजपुर, पंचायत सरना, प्रखण्ड शाहपुर, मुखिया “संजय कुमार सिंह” को उनके आवसीय कार्यालय से 63,000 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

परिवादी द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया गया था कि, आरोपी मुखिया “संजय कुमार सिंह” द्वारा गली-नली निर्माण के भुगतान का चेक जारी करने हेतु रिश्वत की मांग की जा रही है ।

ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया ।

आरोप सही पाये जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर ट्रैप की कार्रवाई करने हेतु अनुसंधानकर्ता “श्री सर्वेश कुमार सिंह” पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया, जिनके द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्त- संजय कुमार सिंह, को 63,000 हजार रुपये रिश्वत लेते उनके आवासीय कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है ।

अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जायेगा !!

Related posts

Leave a Comment