रामलला के स्थान पर भेंट किया जाएगा 613 किलो वजनी एक अनोखा घंटा, घंटे के बजने पर निकलेगी ओम की आवाज

अयोध्या. भगवान श्री राम के मंदिर राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के स्थान पर एक अनोखा घंटा कल भेंट किया जाएगा। जिसकी आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई देगी और उस घंटे के एक बार बजने पर ओम की आवाज निकलेगी। तमिलनाडु रामेश्वरम से 613 किलो वजन का कांस्य से बना यह विशेष घंटा राम रथ यात्रा के रूप में 4500 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 10 राज्यों को पार करते हुए अयोध्या पहुंचा है। भगवान श्रीराम को यह विशेष घंटा तमिलनाडु की लीगल राइट काउंसिल की ओर से कल भेंट किया जाएगा।

खास बात यह है कि इस घंटा को राम रथ पर रखकर एक महिला उस रथ नुमा ट्रक को 4500 किलोमीटर खुद ड्राइव करके अयोध्या लेकर आई है। यह महिला वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी बुलेट रानी के नाम से प्रसिद्ध राजलक्ष्मी माडा है। तमिलनाडु की रहने वाली राजलक्ष्मी मांडा विश्व में दूसरी महिला हैं जिन्होंने 9.5 टन वजन खींचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। यह महिला राम रथ को लेकर अयोध्या पहुंची है। इस राम रथ में जहां एक और कांस्य से बना 613 किलो वजनी विशेष घंटा रखा गया है, वही भगवान श्रीराम, मां सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी के साथ गणपति की मूर्ति भी कांस्य से बनी हुई रखी हुई है। जिसे कल सुबह रामलला को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय में भेंट किया जाएगा।

राम रथ यात्रा 17 सितंबर से चलकर 7 अक्टूबर 21 दिन में अयोध्या की यात्रा पूरी की है। यह तमिलनाडु से अयोध्या के बीच में 10 राज्यों को पार करते हुए जगह जगह इस घंटा और रखी भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और गणेश की मूर्ति का पूजन किया गया है फिर इसको अयोध्या लाया गया है। राम रथ यात्रा में कुल 18 लोग तमिलनाडु से अयोध्या पहुंचे हैं। आपको बताते चलें कि रामलला को भेंट किया जाने वाला विशेष घंटे का वजन 613 किलो है यह विशेष तरीके के कांस्य से बना हुआ है और इसकी चौड़ाई 3.9 फीट है और इसकी हाइट 4 फीट है। भगवान राम को भेंट किया जाने वाला यह विशेष घंटा को लाने वाली महिला राजलक्ष्मी मांडा का कहना है कि आज उनका जीवन धन्य हो गया है कि वह भगवान श्री राम के रथ को तमिलनाडु से अयोध्या तक खुद ड्राइव कर कर ले कर आई हैं। उनको बहुत खुशी है कि कल वह रामलला के दरबार में इस विशेष घंटा और मूर्तियों को रामलला को भेंट करेंगी ।

आचार्य स्वामी विवेकानंद

Related posts

Leave a Comment