आग लगने से 60 घर जलकर खाक

पटना। बिहटा प्रखंड के कटेसर पंचायत के ग्राम अमीनाबाद में मंगलवार को दिन के दो बजे आग लग गयी थी। सूचना मिलते ही डीएम डा चंद्रशेखर सिंह के निर्देशानुसार एसडीओ दानापुर एवं एसडीपीओ दानापुर को घटना स्थल पर भेजा गया। फ ायर ब्रिगेड समय से पहुँच गया।

घायलों को प्रशासन के सहयोग से अस्पताल भी पहुंचाया गया जिसका इलाज किया जा रहा है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्ट्या झोंपड़ी में बिजली का शॅार्ट सर्किट लगना बताया जा रहा है। इसकी विस्तृत जाँच करने का निदेश दिया गया है। लगभग 60 की संख्या में फू स के घरों के जलने की सूचना है। 15 पशुओं के मृत होने एवं 10 पशुओं के घायल होने की भी सूचना है। जिलाधिकारी द्वारा पशु चिकित्सकों को तुरत घटना स्थल पर भेजा गया तथा पशुओं की वास्तविक क्षति का आकलन करने एवं घायल पशुओं का इलाज सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी द्वारा स्थल पर कैंप किया जा रहा है। प्रभावितों के लिए टेंट लगाया गया है। चूड़ा तथा गुड़ का वितरण किया गया है। स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गयी है। सामुदायिक रसोई की भी व्यवस्था की गयी है।

क्षतिपूर्ति मुआवजा का तुरत भुगतान करने का निदेश दिया गया है। मेडिकल टीम भी तैनात किया गया है। डीएम ने प्रभावित परिवारों की सूची बनाकर 24 घंटा के अंदर प्रति परिवार नौ हजार आठ सौ रूपया का राहत अनुदान भुगतान करने का निदेश दिया है। घटनास्थल पर अधिकारी कैंप कर रहे हैं तथा राहत व अनुदान का अनुश्रवण किया जा रहा है।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment